मलिक की गिरफ्तारी है राजनीति से प्रेरित, वो हैं मुसलमान इसलिए जोड़ा जाता है दाऊद से नाम- पवार: महारष्ट्र में छिड़ी सियासी जंग नहीं ले रही थमने का नाम, प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किये गए उद्धव सरकार में केंद्रीय मंत्री नवाब मलिक को लेकर गरमाई महाराष्ट्र की सियासत, नवाब मलिक की गिरफ्तारी को NCP प्रमुख शरद पवार ने बताया राजनीति से प्रेरित, शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बोले पवार- ‘मलिक की गिरफ्तारी है राजनीति से प्रेरित, उनका नाम दाऊद इब्राहिम से इसलिए जोड़ा जा रहा है क्योंकि वह हैं मुसलमान, मलिक और उनके परिवार के सदस्यों को जानबूझ कर किया जा रहा है परेशान, लेकिन हम इसके खिलाफ लड़ेंगे,’ वहीं इस पुरे मामले के सामने आने के बाद राज्य में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा मलिक का इस्तीफा मांगे जाने के सवाल पर बोले पवार- ‘नवाब मलिक के इस्तीफे का नहीं उठता कोई सवाल, मलिक और केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे पर अपनाए जा रहे हैं अलग-अलग मानदंड, मुझे याद नहीं आता कि हमारे कांग्रेस पूर्व पार्टी कार्यकर्ता नारायण राणे को हाल में गिरफ्तारी के बाद इस्तीफा देना पड़ा हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल आ रहे हैं पुणे, वह इस पर दे सकते हैं ज्यादा जानकारी, राणे के लिए अलग मानदंड और मलिक के लिए अलग मानदंड दिखाता है कि यह गिरफ्तारी है राजनीति से प्रेरित’
RELATED ARTICLES