डोटासरा पर लगे RAS परीक्षा में रिश्तेदारों को लाभ देने के आरोपों को माकन ने किया खारिज, BJP को दी चेतावनी: पार्टी संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ जयपुर आए प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर लगे आरोपों को किया खारिज, आरएएस भर्ती परीक्षा में रिश्तेदारों को लाभ देने के आरोपों को सिरे से किया खारिज, माकन ने कहा- ‘गोविंद सिंह डोटासरा पर जो लगे हैं आरोप, वे आरोप हैं निराधार, भाजपा ये आरोप इसलिए लगा रही है क्योंकि डोटासरा ने संघ और भाजपा के चेहरे को किया है बेनकाब, वे लगातार केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज बनकर उतरे हैं सड़कों पर, डोटासरा की पुत्रवधू और उनके रिश्तेदारों को जो अंक मिले हैं, वे मिले हैं भाजपा के शासन में, उस समय में भी सवाल उठाए गए थे और सोशल मीडिया पर चली थी खबरें भी, ऐसे में अब भाजपा केवल डोटासरा को इस वजह से बना रही है निशाना, कि वह भाजपा और संघ के खिलाफ अपनाए हुए हैं आक्रामक तेवर,’ आगे माकन ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा- मैं भाजपा नेताओं को चेतावनी देना चाहता हूं, कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ इस तरह के पॉलिटिकल आरोप नहीं किए जाएंगे बर्दाश्त
RELATED ARTICLES