अपने संसदीय क्षेत्र तक सिमित रहो महुआ, संगठन में मत दो दखल- मोइत्रा पर फिर खुलेआम बरसीं ममता: पश्चिम बंगाल की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, ममता बनर्जी ने एक बार फिर से अपनी पार्टी की आक्रामक तेवर रखने वालीं सांसद महुआ मोइत्रा को दी नसीहत, ममता ने महुआ से दो टूक शब्दों में कहा- ‘करीमपुर विधानसभा क्षेत्र अब महुआ मोइत्रा के अधिकार क्षेत्र में नहीं है बल्कि अबू ताहिर हैं उसके प्रभारी, अब महुआ अपने संसदीय क्षेत्र पर दे ध्यान, संगठन के कामकाज में न दें दखल,’ दरअसल करीमपुर से 2016 में महुआ मोइत्रा चुनी गई थीं विधायक, ऐसे में उनका इस क्षेत्र से है ख़ास लगाव, महुआ वहां के मामलों में भी देती रहती है दखल, जिसकी कुछ नेताओं ने पार्टी की गाइडलाइंस को भी नजरअंदाज करने के लगाए आरोप, जिसे लेकर अब ममता बनर्जी ने उन्हें चेताया, टीएमसी ने महुआ मोइत्रा को लोकसभा चुनाव में उतार दिया था और फिर करीमपुर उपचुनाव में बिमलेंदु सिन्हा रॉय को मिल गई थी जीत और साथ ही अबू ताहिर को बनाया दिया गया था यहां का प्रभारी
RELATED ARTICLES