राजस्थान का सियासी अपडेट: मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी में दर्ज करवाई शिकायत पर कहा- पहले जब मैंने एसओजी में दर्ज करवाई थी शिकायत तो उठने लगे थे कई सवाल, अब इस टेप के आने के बाद सब कुछ हो गया साफ, इसलिए मैंने दर्ज करवाई है शिकायत, जो ऑडियो चल रहा है सोशल मीडिया, उसकी बातचीत के आधार पर हमने दर्ज करवाई है शिकायत, एसओजी में इसमें दर्ज हो राजद्रोह का मुकदमा, पैसे के लेनदेन के साथ भंवर लाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सरकार की हत्या करने के किए हैं प्रयास

Mahesh Joshi Congress Final(1)
Mahesh Joshi Congress Final(1)
Google search engine