“गजेंद्र सिंह शेखावत को किया जाए गिरफ्तार”- राजस्थान की बड़ी सियासी खबर: रणदीप सुरजेवाला ने रखी मांग, तथाकथित वायरल ऑडियो में बातचीत प्रथम दृष्टया यह दर्शाती है कि भाजपा की मेहमान नवाजी में चल रहा है पूरा खेल, हमारी मांग है केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत के खिलाफ एसओजी द्वारा एफआईआर हो दर्ज, इसकी पूरी होनी चाहिए जांच, पद के दुरुपयोग का हो अंदेशा तो तुरंत की जाए गिरफ्तारी, भाजपा नेता संजय जैन पर भी हो कार्रवाई, पैसे का आदान-प्रदान किस प्रकार से हो रहा है, यह काला धन किसने मुहैया कराया, कैसे आया, किस किसको दिया गया, इसकी हो संपूर्ण जांच, यह भी खुलासा हो, केंद्र सरकार के कौन से प्रभावशाली पदों पर बैठे लोग राजस्थान की सरकार गिराने की कर रहे थे कोशिश, सचिन पायलट भी अपनी स्थिति करें सार्वजनिक

Pjimage (76)
Pjimage (76)
Google search engine