मैडम राजे का करोली दौरा, दंगा प्रभावित क्षेत्र पहुंच पीड़ितों का जाना हाल, कैला देवी दरबार में टेका माथा: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का करौली दौरा, करौली पहुंचे मैडम राजे का समर्थकों ने पारम्परिक लुगड़ी ओढ़ा कर किया स्वागत, इससे पहले राजे ने कैला देवी माता के दरबार में पहुंच लगाई धौक, मंदिर ट्रस्ट की तरफ से वसुंधरा राजे का किया गया भव्य स्वागत, इसके बाद करौली में 2 अप्रैल को हिंसा प्रभावित क्षेत्र का भी मैडम राजे ने किया दौरा और साथ ही पीड़ितों का जाना हाल, करौली हिंसा के पीड़ितों से मिलने के बाद मैडम राजे ने सर्किट हाउस पहुंच भाजपा कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन से लिया पूरी घटना का फीडबैक, इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल, जिसमें कर्नल बैंसला की रस्म पगड़ी का आयोजन भी है शामिल

मैडम राजे का करोली दौरा
मैडम राजे का करोली दौरा
Google search engine

Leave a Reply