प्रदेश कांग्रेस के दिग्गजों के बीच बीते सप्ताह खुलकर उजागर हुई आपसी तनातनी के बाद इस सप्ताह छाई सियासी शांति, तो वहीं अब प्रदेश भाजपा के दिग्गजों के बीच की सियासी खींचतान होने लगी उजागर, भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदलाल मीणा ने अपनी ही पार्टी के विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को लेकर दिया बड़ा बयान, 35 सालों से प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक रहे नंदलाल मीणा और पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों में रह चुके हैं मंत्री, वहीं उदयपुर संभाग के दिग्गज नेता गुलाबचंद कटारिया से नंदलाल मीणा की लम्बे समय से चली आ रही है सियासी अदावत, बीते रोज अपने 77वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी नंदलाल मीणा ने गुलाबचंद कटारिया पर लगाए कई गंभीर आरोप, नेता प्रतिपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए मीणा ने कटारिया को मूर्ख तक बता दिया, यही नहीं जिले में भाजपा की हार, उपचुनाव में धरियावद से पूर्व दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के बेटे कन्हैयालाल मीणा को टिकट नहीं देने और प्रदेश में भाजपा के बिगड़ते हालातों के लिए भी गुलाबचंद कटारिया को ठहराया जिम्मेदार, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खास सिपहसालार माने जाने वाले विधायक नंदलाल मीणा के कटारिया पर लगाए गम्भीर आरोपों के बाद प्रदेश भाजपा की राजनीति में आ गया है सियासी उबाल