राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बीते बालिका को भट्टी में जलाने की घटना के बाद, डूंगरपुर में हुई बालिका से दुष्कर्म की घटना पर बोली पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कहा- भीलवाड़ा की भट्टी की राख अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि डूंगरपुर में एक और दुःखद घटना आ गई है सामने, यहां स्कूली बच्ची को अगवा कर गैंगरेप की घटना आई है सामने, जो कि है बेहद ही वीभत्स, हम कब तक ऐसी घटनाओं पर शोक मनाते रहेंगे? कब कांग्रेस सरकार कुंभकर्णी नींद से जागेगी?
बहन-बेटियों के साथ यह अत्याचार कब रुकेगा? शायद कांग्रेस के सत्ता में रहने तक तो बिलकुल नहीं!