FICCI FLO अवॉर्ड्स में मैडम राजे ने लिया भाग, कहा- वंडरफुल, सक्सेसफुल वुमेन से मिलने का मिला मौका: दिल्ली में आयोजित हुए फिक्की फ्लो अवॉर्ड्स, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने ने लिया भाग, अवॉर्ड समारोह में टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में देश का परचम लहराने वाली अवनी लेखरा को वसुंधरा राजे ने किया सम्मानित, अवॉर्ड समारोह में मैडम राजे ने कहा-‘FLO पुरस्कार उन महिलाओं को सम्मानित करने के लिए हैं दिए जाते, जिन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश की हो या फिर समाज मे चेंजमेकर की निभाई हो भूमिका, जब वे राजस्थान आई थी तो महिलाओं के पास संसाधनों की थी कमी तथा आगे बढ़ने के नहीं थे अवसर, मुख्यमंत्री के रूप में मैंने राजस्थान की महिलाओं के उत्थान व सशक्तिकरण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, देखभाल तथा उद्यम क्षेत्र में ऐसे कई अनेकानेक सुधार किए जो मैं कर सकती थी’, वसुंधरा राजे ने इस इवेंट के लिए ट्विटर पर भी पोस्ट करते हुए लिखा- ‘ये मेरे लिए बहुत सम्मान की है बात, मुझे इतनी सारी वंडरफुल, सक्सेसफुल वुमेन से मिलने का मिला मौका, राजस्थान की महिलाएं – रूमा देवी, अवनि लेखरा और निधि ठोलिया को अवॉर्ड देते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है महसूस’
RELATED ARTICLES