खाटूश्यामजी दुखान्तिका में 3 महिलाओं की मौत पर मैडम राजे एवं सचिन पायलट ने जताई संवेदना: प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर में अलसुबह मची भगदड़ में तीन महिलाओं की हुई मौत तो कुछ महिलाएं हुईं गंभीर रूप से घायल, सुबह करीब 4:00 बजे जब मंदिर के पट बंद किये गए तो मच गई भगदड़, भीड़ में धक्का-मुक्की के बीच 3 महिलाओं ने तोड़ दिया दम, दर्दनाक हादसे पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने जताया दुःख, मैडम राजे ने ट्वीट कर लिखा- ‘दुःखद, खाटूश्यामजी मंदिर में भगदड़ मचने से तीन महिला श्रद्धालुओं की मृत्यु की घटना है बहुत दुःखद, इसकी जांच कर दोषियों पर होनी चाहिए कार्रवाई ताकि ऐसी घटनाओं की ना हो पुनरावृत्ति, ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को शांति तथा घायलों को करें स्वास्थ्य लाभ प्रदान,’ वहीं पायलट ने लिखा- ‘खाटूश्याम जी मंदिर में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं घायल होने की खबर है अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक, शोक संतप्त परिजनों के प्रति हैं मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें प्रदान’

खाटूश्यामजी दुखान्तिका pilot on khatushyam ji copy
खाटूश्यामजी दुखान्तिका
Google search engine

Leave a Reply