नहरी जिले में मुरझाया ‘कमल’, जिला परिषद-पंचायत चुनाव में BJP का सूपड़ा साफ, किसान आंदोलन का असर: श्रीगंगानगर में जिला परिषद और पंचायत चुनाव में भाजपा को जोरदार झटका, नहरी इलाके में मुलझाया कमल!, जिले की 9 पंचायत समितियों में कांग्रेस का लहराया परचम, रायसिंहनगर में तो भाजपा का खाता भी नहीं खुला, इधर जिला परिषद में भी कांग्रेस की बड़ी जीत, जिला परिषद की 23 में कांग्रेस ने जीतीं 14 सीटें, भाजपा के हाथ लगी 6 सीटें, वहीं 3 सीटें निर्दलीयों ने जीतीं, बड़े अंतर से चुनाव जीते AICC सचिव कुलदीप इंदौरा और पूर्व सांसद शंकर पन्नू, जिला प्रमुख को लेकर दोनों में होगा मुकाबला, सियासी जानकारों का कहना- किसान आंदोलन का देखने को मिला असर, भाजपा पर पड़ी किसान आंदोलन की मार!