कोटा जिला परिषद समेत 3 पंचायत समितियों में BJP का परचम, लाडपुरा में कांग्रेस तो इटावा में निर्दलीय किंगमेकर: कोटा जिला परिषद और पंचायत चुनाव में बीजेपी का परचम, कोटा जिला परिषद की 23 सीटों में से 13 सीट पर जीत की हासिल, सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस केवल 10 सीट ही जीत पाई, संख्याबल के आधार पर जिला प्रमुख की सीट पर बीजेपी को मिला बहुमत, 5 पंचायत समितियों में से 3 पंचायत समिति सांगोद ,खैराबाद और सुल्तानपुर में बीजेपी ने जमाया कब्जा, लाडपुरा पंचायत समिति में कांग्रेस ने मिला बहुमत, इटावा में दोनों दलों में कांटे का रहा मुकाबला, इटावा में निर्दलीय के हाथ में सत्ता की चाबी