Politalks.News/UttarPradesh. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव (UttarPradesh Assembly Election) से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर अपने चरम पर है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं पर पढ़े आयकर विभाग (Income Tax) के छापों को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीजेपी (BJP) पर हमलवार है. उत्तरप्रदेश चुनाव के तहत मैनपुरी (Mainpuri) से एटा तक निकाली जा रही समाजवादी विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. यहां तक कि अखिलेश यादव ने सीबीआई (CBI), आयकर विभाग (Income Tax) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को भाजपा प्रकोष्ठ बता डाल. साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘आगामी चुनाव में सपा (SP) को मिल रहे समर्थन को देखते हुए बीजेपी ऊपर से लेकर नीचे तक घबरा गई है. इसलिए उन्होंने अपने 6 छह रथ मैदान में उतार दिए लेकिन वे भी सपा के रथ को टक्कर नहीं दे पा रहे’.
मंगलवार को अखिलेश यादव ने मैनपुरी से एटा तक समाजवादी विजय यात्रा निकाली. इस दौरान अखिलेश यादव ने मैनपुरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘हमारी सरकार पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं कि हम किसी का हक छीन रहे हैं. लेकिन मैं आप सभी को ये साफ़ कह देता हूं कि प्रदेश में सरकार बनने के तीन महीने के अंदर जाति आधारित जनगणना कराकर आबादी के हिसाब से सभी को हक और सम्मान दिया जाएगा.’
यह भी पढ़े: भागवत-मुलायम की फोटो पर घमासान, संघ-सपा को साथ दिखा BJP विरोधी वोटों को बिखेरने की रणनीति!
हाल ही में सपा कार्यकर्ताओं के कार्यलयों और उनके आवास पर हुई आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी को जमकर आड़े हाथ लिया. साथ ही अपने चाचा शिवपाल यादव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जैसे ही हमने चाचा शिवपाल यादव की पार्टी को साथ लिया तो दिल्ली से भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ, सीबीआई प्रकोष्ठ और ईडी प्रकोष्ठ सक्रिय हो गए. अब जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा और भाजपा को हार का डर सताएगा तब यह दिल्ली वाले उत्तर प्रदेश में और भी ज्यादा आएंगे.’
वहीं आगामी चुनाव में भाजपा द्वारा निकाली जा रही ‘जन विश्वास यात्रा’ पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘जनता ने जब से सपा की रथ यात्रा को जोरदार समर्थन देना शुरू किया है तभी से भाजपा को घबराहट होने लगी है. उसी का नतीजा है कि सपा के एक रथ के मुकाबले भाजपा के छह रथ निकल रहे हैं. मगर हमारा एक रथ उन सभी पर भारी है.’ इस दौरान अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रयागराज में हुई पीएम मोदी की रैली को लेकर भी जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़े: बेटियों की शादी की उम्र 21 करने पर किसको तकलीफ हो रही है ये सब देख रहे हैं- पीएम मोदी का तंज
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी की रैली जनता की नहीं होती बल्कि सरकारी रैली होती है और उस पर सरकारी धन खर्च किया जाता है. यहां सपा की जो रैली हो रही है उसमें विशाल संख्या में आए लोग अपने संसाधनों से पहुंचे हैं. लेकिन पास में हो रही पीएम मोदी की रैली में सरकारी बसों से लोगों को ले जाया गया है. बीजेपी की रैली में अलग अलग जिलों से लोगों को लाया जाता है लेकिन देखो समाजवादी पार्टी की रैली में वहीं की जनता अपना समर्थन दे रही है.’
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘बीजेपी और हमारे बाबा मुख्यमंत्री को लाल रंग से डर लगता है. योगी सिर्फ नाम बदलने, रंग बदलने, शिलान्यास का शिलान्यास और उद्घाटन का उद्घाटन करने में ही उपयोगी हैं. मुख्यमंत्री लाल रंग से घबरा रहे हैं. लाल रंग क्रांति का और भावनाओं का रंग है, एक रंगी लोग इन भावनाओं को नहीं जानते. वह यह भी नहीं जानते कि हमारे आपके खून का रंग भी एक ही है.’ साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘संगीन मुकदमों में आरोपी योगी आदित्यनाथ देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री होंगे जिन्होंने अपने ऊपर दर्ज मुकदमे खुद ही वापस ले लिए.’