बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर: आखिर एलजेपी के एनडीए से अलग होने के चिराग पासवान के फैसले पर बीजेपी ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी ने साफ कहा कि अगर सरकार बनी तो मुख्यमंत्री सिर्फ नीतीश कुमार ही होंगे और जो नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री स्वीकार करके काम करना चाहेगा वो ही एनडीए में रह पाएगा, सुशील मोदी ने कहा कि अगर रामविलास पासवान आज स्वस्थ्य होते तो यह नौबत आती है नहीं, इसके साथ ही चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की फ़ोटो भी नहीं इसतेमाल नहीं कर पाएगी एलजेपी, सुशील मोदी ने कहा एनडीए ने जदयू, बीजेपी, हम और वीआईपी सिर्फ ये चार पार्टियां हैं और यही चार पार्टियां ही पीएम मोदी का फोटो का प्रचार में कर पाएंगी इस्तेमाल, इसके लिए हम चुनाव आयोग को लिखकर भी देंगे

Img 20201006 Wa0205
Img 20201006 Wa0205
Google search engine