तीन सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रभारियों की सूची जारी, नहीं मिली पायलट कैम्प को कोई जिम्मेदारी: राजस्थान में कांग्रेस ने शुरू की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तैयारी, सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद उपचुनाव के लिए प्रभारियों की सूची की जारी, तीन मंत्री और 9 नेताओं को बनाया चुनाव प्रभारी, हर एक मंत्री के साथ तीन-तीन नेताओं को सौंपी यह जिम्मेदारी, सुजानगढ़ के लिए प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी तो सहाड़ा में मंत्री रघु शर्मा को दी जिम्मेदारी, वहीं राजसमंद के लिए मंत्री उदयलाल आंजना एंड टीम को बनाया गया प्रभारी, ऐसे में एक बार फिर उठा बड़ा सियासी सवाल, क्या पार्टी को नहीं सचिन पायलट और उनके कैम्प के किसी विधायक या नेता पर विश्वास, जबकि पायलट करते हैं पार्टी को 26 से 99 सीटों पर ले जाने का दावा, कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची में नहीं एक भी नाम नहीं है पायलट खेमे से

Img 20201228 Wa0238
Img 20201228 Wa0238
Google search engine