जैसे सीता मैया का हुआ था, वैसे ही भाजपा करना चाहती है प्रजातंत्र का चीरहरण- ये क्या बोल गए सुरजेवाला?: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान से पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार रणदीप सुरजेवाला की फिसली जुबान, राज्यसभा चुनाव से पहले उदयपुर में बाड़ेबंदी में रहे सुरजेवाला की गुरूवार को पत्रकार वार्ता के दौरान फिसली जुबान, सुरजेवाला ने कहा- ‘जैसे सीता मैया का चीरहरण हुआ था, वैसे ही भाजपा अब करना चाहती है प्रजातंत्र का चीरहरण, राज्यसभा चुनाव में प्रजातांत्रिक बहुमत की होगी जीत, प्रजातंत्र का चीरहरण करने वाले लोग जो धनबल, ईडी, सीबीआई के बल पर यहां आए हैं वो खाएंगे मुहं की,’ द्रौपदी की जगह सीता माता का नाम लेते ही सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए सुरजेवाला, लोग सुरजेवाला के ज्ञान पर उठा रहे सवाल, इससे पहले भी सुरजेवाला दे चुके हैं विवादित बयान, मई 2018 में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुगलक और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहा था औरंगजेब, अब सुरजेवाला ने बड़ा बयान देते हुए सीता मैया का ही करवा दिया चीरहरण

सुरजेवाला की फिसली जुबान
सुरजेवाला की फिसली जुबान
Google search engine

Leave a Reply