लेफ्टीनेंट से कैप्टन बने सचिन पायलट ने शेयर किया टेरिटोरियल आर्मी में प्रशिक्षण का अनुभव, कही ये बड़ी बात: भारतीय सेना की एक ईकाई टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन बने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट में शेयर किया अपने कुछ दिनों का सैनिक प्रशिक्षण का अनुभव, ट्वीट के जरिए फ़ोटो शेयर करते हुए पायलट ने लिखा- मेरी यूनिट के साथी अधिकारियों – प्रादेशिक सेना के 124 सिखों के साथ रहना हमेशा होता है बहुत अच्छा, गौरवान्वित सैनिक, गौरवान्वित राष्ट्र, जय हिन्द!,’ यूपीए सरकार में मंत्री रहते हुए लेफ्टिनेंट के तौर पर टैरिटोरियल आर्मी ज्वॉयन की थी सचिन पायलट ने, हाल ही लेफ्टीनेंट से प्रमोट होकर कैप्टन बने हैं सचिन पायलट, पायलट के पिता राजेश पायलट भी इंडियन एयरफोर्स में थे फायटर पायलट, साल में कुछ दिन टेरिटोरियल आर्मी में अपनी सेवाएं देते हैं सचिन पायलट, भारतीय सेना की ही एक ईकाई है टेरिटोरियल आर्मी, सामान्य श्रमिक से लेकर सिविल सर्वेंट तक भारत के सभी अट्ठारह से 42 वर्ष तक के नागरिक, जो शरीर से समर्थ हों, इसमें हो सकते हैं भर्ती, युद्ध के समय फ्रंट लाइन में तैनाती के लिए भी होता है इसका उपयोग, टेरिटोरियल आर्मी के स्वयं-सेवकों को प्रति वर्ष कुछ दिनों का दिया जाता है सैनिक प्रशिक्षण, ताकि ज़रूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए ली जा सकें उनकी सेवाएं