सावरकर के अनुसार हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ नहीं है कोई संबंध- पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा: देश की राजनीति में इन दिनों चर्चा में हैं हिन्दू और हिंदुत्व का मुद्दा, कांग्रेस लगातार हिन्दू हिंदुत्व को लेकर है बीजेपी पर हमलावर, वहीं दिग्विजय सिंह ने किया बड़ा दावा, कहा- सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ नहीं है कोई संबंध, उन्होंने यह भी लिखा है कि गाय ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है, वह कहां से हो सकती है हमारी माता, उसके गोमांस खाने में नहीं है कोई खराबी’, अपने इस बयान के साथ दिग्विजय सिंह ें एक बार फिर किया साफ़ कि ‘यह सावरकर ने कहा है’, दिग्गी राजा ने आगे कहा- ‘यह देश है विविधताओं का देश, यहां ऐसे भी हिंदू है जो खाते हैं गोमांस और कहते हैं कहां लिखा है गोमांस ना खाया जाएं और अधिकांश हिंदू हैं गोहत्या के ख़िलाफ़’, दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद गरमा सकती है प्रदेश के साथ साथ देश की राजनीति