भर्ती निकलने पर महाभारत का कोई रिश्ता नहीं छूटता था जो वसूली पर नहीं निकलता- योगी के निशाने पर अखिलेश

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सीएम योगी ने की '01 करोड़ निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण अभियान' की शुरुआत, विपक्ष को लिया आड़े हाथ, कहा- 'पहले की सरकारों में यदि कोई भर्ती निकलती थी तो शकुनी मामा, दुर्योधन भांजा, दुशासन और कहीं कोई भतीजा निकल पड़ता था वसूली पर, 12 बजे उठने वाले नहीं हैं युवा'

दिन में 12 बजे सोकर उठने वाले नहीं हैं युवा- योगी
दिन में 12 बजे सोकर उठने वाले नहीं हैं युवा- योगी

Politalks.News/Uttarpradesh. देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं बीजेपी के दिग्गज नेता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की आज देश भर में जयंती मनाई जा रही है. ऐसे में दिग्गज नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा (JP Nadda) सहित कई दिग्गजों ने आज सुबह सदैव अटल समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रार्थना सभा में भाग लिया. वहीं उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भी आज सुबह लखनऊ में उनकी प्रतिमा के सामने पुष्पांजलि अर्पित की. साथ चुनावी माहौल के बीच सीएम योगी ने आज प्रदेश के विद्यार्थियों हेतु ’01 करोड़ निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण अभियान’ की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी ने मंच से विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम’, में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रदेश योगी सरकार ने विद्यार्थियों हेतु ‘01 करोड़ निःशुल्क टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण अभियान’ का शुभारंभ किया. इस अभियान के पहले चरण के दौरान सीएम योगी ने एक लाख छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया. पहले चरण में युवाओं को 60 हजार स्मार्ट फोन और 40 हजार टैबलेट प्रदान किये गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़े: साइकिल के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे शिवपाल! किसके कहने पर आये अखिलेश के साथ किया खुलासा

सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं आप लोगों से साफ़ कह देता हूँ कि हमारी सरकार में प्रदेश में नौजवानों के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसकी जगह जेल में होगी. हमारी सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक करने के साथ ही छात्र-छात्राओ को नकली डिग्री या फिर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वालों की जगह जेल ही है.’ सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘पहले की सरकारों में यदि कोई भर्ती निकलती थी तो एक परिवार पहले ही थैला लेकर निकला जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं है.’

सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘महाभारत का कोई रिश्ता नहीं छूटता था जो वसूली पर नहीं निकलता था. शकुनी मामा, दुर्योधन भांजा, दुशासन और कहीं कोई भतीजा निकल पड़ता था. पहले की सरकार में नियुक्तियों में भाई भतीजावाद का वर्चस्व था. वहीं बाहरी राज्यों में नौकरी तलाशने निकले प्रदेश के युवाओं को हेय दृष्टि से देखा जाता था. भाजपा सरकार के आने के बाद यूपी के प्रति देश दुनिया का नजरिया बदला है.‘ सीएम योगी ने आगे कहा कि’ छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. युवा साथियों, सोच कभी छोटी नहीं होनी चाहिए. विराट सोच आपके व्यक्तित्व को भी एक नई विराटता प्रदान करेगी.’

यह भी पढ़े: BJP-ओवैसी की दिन की क्लास होती है अलग तो रात की ट्यूशन होती है एक जगह- टिकैत का भाजपा पर बड़ा हमला

सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘भगवान राम ने जब प्रण लिया तब वे युवा थे. भगवान श्रीकृष्ण ने जब कंस के अत्याचार से मुक्त कराया तब वह भी युवा ही थे. लेकिन दिन में 12 बजे सोकर उठने वाले युवा नहीं हैं. कोरोना में वैक्सीन का विरोध करने वाले और गुमराह करने वाले युवा नहीं हैं. यह सब टायर्ड हैं और रिटायर्ड हैं, इन पर भरोसा न करना.’ सीएम योगी ने बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘2017 से पहले प्रदेश में बेरोजगारी की दर 18 फीसदी थी जबकि आज यह प्रतिशत महज चार रह गया है.’

सीएम योगी ने आगे कहा कि, ‘साढ़े चार सालों के दौरान विकास और कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश ने बेहतरी की तरफ कदम बढाये हैं.’ माफियाराज का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, ‘गरीबों की जमीनों पर जबरन कब्जा करने वालों और व्यापारियों से वसूली करने वाले पर अब बुलडोजर चल रहे हैं. साथ ही ऐसे माफिया की संपत्ति पर पर जब बुलडोजर चल रहा है तो माफिया के होश तो उड़े ही हैं साथ ही उन्हें संरक्षण देने वालों के भी होश उड़ गए हैं.’ इस दौरान सीएम योगी ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि, ‘सिंद्धांत विहीन राजनीति मौत का फंदा होती है, जो व्यक्ति समाज के लिए जीता है, उसका ही जीवन प्रेरणादयी होता है.’

Leave a Reply