राजस्थान: नगर निगम से जुड़ी बड़ी खबर: कोटा दक्षिण से कांग्रेस के पवन मीणा बने डिप्टी मेयर, पवन मीणा और बीजेपी के योगेन्द्र खिंची दोनों को मिले 40-40 वोट, मुकाबला बराबरी पर छूटा तो लॉटरी से हुआ फैसला, इसमें पवन मीणा ने मारी बाजी, कोटा उत्तर से कांग्रेस के सोनू कुरैशी बने उप महापौर, जोधपुर उत्तर से कांग्रेस के अब्दुल करीम जॉनी और दक्षिण से बीजेपी के किशन लड्ढा बने डिप्टी मेयर, जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर के परिणाम भी जल्दी होंगे घोषित
RELATED ARTICLES