कोरोना को लेकर राजस्थान से बड़ा अपडेट, प्रदेश में 182 नए केस आए सामने तो 7 मरीजों की हुई मौत, धौलपुर में 63, जयपुर में 53, भरतपुर में 23, कोटा में 10, नागौर और सीकर में 5-5, दौसा और झालावाड़ में 4-4, झुंझुनू और सवाई माधोपुर में 3-3, बारां, बूंदी, डुंगरपुर और राजसमंद में 2-2, उदयपुर में 1 केस आया, वहीं बीकानेर में 3, भरतपुर, दौसा, गंगानगर और कोटा में 1-1 मरीज की हुई मौत, एक्टिव मरीजों की संख्या 3013 तो प्रदेश में आ चुके कुल 15809 कोरोना के मामले, मौत का आंकड़ा 372 पहुंचा

Corona 380 Ap 2
Corona 380 Ap 2
Google search engine