रांची जाते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर बिगड़ी लालू की तबीयत, फिर से AIIMS में करवाया गया भर्ती: एम्स दिल्ली में भर्ती किए जाने से इनकार के बाद रांची लौटने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे लालू प्रसाद यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, लालू को दोबारा एम्स अस्पताल ले जाकर इमरजेंसी वार्ड में कराया गया है भर्ती, डॉक्टर्स की एक टीम लालू के स्वास्थ्य की कर रही है जांच, इससे पहले रांची से दिल्ली लाए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को एम्स के इमरजेंसी वार्ड में जांच पड़ताल के बाद कर दिया गया था डिस्चार्ज, लालू यादव को कल रात लाया गया था दिल्ली एम्स, कुछ घंटे उन्हें निगरानी में रखा गया था और की गई थी जांच, इसके बाद रात को ही इमरजेंसी से दे दी गई उन्हें छुट्टी, इसके बाद सुबह लालू को आज ले जाया जा रहा था रांची
RELATED ARTICLES