lalu yadv
lalu yadv

जमीन के बदले नौकरी के मामले में सीबीआई ने आज दिल्ली में लालू यादव से दूसरे दौर की पूछताछ जारी, मंगलवार सुबह सीबीआई की एक टीम राजद सांसद मीसा भारती के निवास पर पहुंच लालू यादव से 2 घंटे 20 मिनट तक किए कई सवाल जवाब, इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने कथित घोटाले की जांच खुली रखी है और मामले में आगे की जांच के तहत लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है, वही इस मामले में रोहिणी आचार्या ने कहा-पापा को परेशानी हुई तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे, बता दें लालू सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट के बाद दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर ही रह रहे हैं, इसी मामले में सोमवार को सीबीआई ने उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पटना में की थी पूछताछ, करीब 4 घंटे तक हुए थे सवाल-जवाब हुए, राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों को पेश होने के लिए किया हुआ है समन जारी,

Leave a Reply