लालू मरवा देंगे मुझे गोली, इससे ज्यादा नहीं कर सकते कुछ- सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान: लालू प्रसाद यादव की बिहार में एंट्री के बाद गरमाई सियासत, मुंगेर से चुनाव प्रचार कर लोट रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मीडिया द्वारा पूछे गए एक सवाल पर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘लालू यादव मरवा सकते हैं उन्हें गोली, बाकी वो कुछ नहीं कर सकते, साथ ही जनता को करना चाहिए लालू के जंगलराज को याद’, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने इस बयान को दो बार दोहराया, दरअसल नीतीश का बयान लालू के उस बयान के बाद आाया जिसमें लालू ने कहा था- ‘तेजस्वी यादव ने कर रखा है सरकार के नाक में दम, बाकी जो बच गया है उसका विसर्जन करने के लिए ही मैं आया हूँ’