वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक एसएन सुब्बाराव का निधन, कर्नाटक के सुब्बाराव का राजस्थान से था विशेष लगाव: वयोवृद्ध गांधीवादी विचारक एसएन सुब्बाराव का हुआ निधन, आज सुबह करीब सात बजे अंतिम सांस ली 93 वर्षीय सुब्बाराव ने, खराब स्वास्थ्य के चलते पिछले कुछ दिनों से सवाईमानसिंह अस्पताल में भर्ती थे सुब्बाराव, सोमवार रात को तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी सुब्बाराव की, इसका पता चलते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की ली थी जानकारी, हालांकि चार दिन पहले भी सीएम गहलोत ने अस्पताल जाकर जाने थे सुब्बाराव के हाल, श्रमदान के लिए मशहूर गांधीवादी नेता सुब्बाराव का राजस्थान से था खासा लगाव, सीएम गहलोत के कहने पर ही उपचार के लिए राजस्थान आ गए थे सुब्बाराव और तब से रह रहे थे यहीं, युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत माने जाने वाले गांधीवादी विचारक सुब्बाराव मूलत: रहने वाले थे कर्नाटक के