राज्य सरकार पर किरोड़ी का तंज- क्या गारंटी है कि पेपर नहीं होगा लीक? SOG जुटी REET मामले को दबाने में: आने वाली भर्ती परिक्षाओं को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का बड़ा बयान- ‘RAS प्री और पटवारी भर्ती परीक्षा में नकल ​रोकने के नाम पर अभ्यर्थियों को सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित करना है सरासर गलत, सरकार ने आवागमन की सुविधा तो कर दी है, लेकिन यह नहीं सोचा कि बेरोजगार रुकेंगे कहां, और खाएंगे क्या? महिला अभ्यर्थियों को कितनी होगी दिक्कत, राजस्थान का बेरोजगार यह परेशानी तो फिर भी झेल लेगा, लेकिन इस बात की क्या गारंटी है कि नहीं होगा पेपर लीक, REET परीक्षा के समय में भी सरकार ने किए थे तथाकथित बड़े इंतजाम, लेकिन आयोजकों की मिलीभगत से पेपर फिर भी हो गया था लीक, SOG जांच की बजाय अब जुटी मामले को दबाने में’, RAS प्री और पटवारी परीक्षा में भी अभ्यर्थियों को दूर-दूर दिए गए हैं सेंटर, हालांकि रोडवेज में मुफ्त सफर की भी है व्यवस्था, लेकिन पेपर में धांधली को लेकर हर कोई है आशंकित

किरोड़ी का तंज- क्या गारंटी है कि पेपर नहीं होगा लीक?(FILEPHOTO)
किरोड़ी का तंज- क्या गारंटी है कि पेपर नहीं होगा लीक?(FILEPHOTO)
Google search engine