सचिन के नाम से किरोड़ी का सरकार पर तंज- ये बेरोजगार युवा हैं, पायलट नहीं जो नहीं हो रही इनकी सुनवाई:कंप्यूटर शिक्षकों का संविदा की बजाय नियमित भर्ती की मांग को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन,अभ्यर्थियों ने राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा को बताई अपनी पीड़ा, किरोड़ी मीणा ने बेरोजगार युवाओं की मांग को बताया जायज, युवाओं की मांग पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दिया सियासी बयान- ‘ये बच्चे एक हफ्ते से कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कर रहे हैं आंदोलन, कोई इनकी बात सुनने को नहीं है तैयार’, आगे किरोड़ी मीणा ने कसा सियासी तंज, कहा- ‘ये युवा कोई सचिन पायलट नहीं है, जिन्हें चार दिन तक दिल्ली में रहने के बावजूद राहुल-प्रियंका ने मिलने का नहीं दिया समय, ये छात्र प्रदेश की युवा शक्ति हैं, जो सत्ता में बैठाना और उतारना हैं जानती, राज्य सरकार ने अगर संविदा की जगह नियमित भर्ती का निर्णय नहीं लिया, तो मैं छात्रों के साथ सड़क पर उतरने में नहीं करूंगा संकोच’, बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा दिल्ली-यूपी बॉर्डर की सड़कों पर लगातार कर रहे हैं प्रदर्शन, इन युवाओं की है मांग- ‘संविदा पर कंप्यूटर शिक्षक भर्ती की जगह निकाली जाए नियमित भर्ती’
RELATED ARTICLES