निलंबित मेयर के पति राजाराम गुर्जर पर ACB का शिकंजा, वायरल वीडियो को लेकर हो रही पूछताछ: राजाराम गुर्जर और BVG कंपनी डील मामला, वायरल वीडियो को लेकर ACB ने कसा शिकंजा, ACB ने अब बाकायदा दर्ज किया मुकदमा, जयपुर ग्रेटर की निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर को बुलाया गया ACB मुख्यालय, ACB के अधिकारी कर रहे हैं राजाराम से पूछताछ, कथित वीडियो में पैसों की लेनदेन की हो रही है बातचीत, इन वीडियो और ऑडियो में सौम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर निगम क्षेत्र का कचरा उठाने का ठेका लेने वाली कंपनी बीवीजी के प्रबंधक संदीप चौधरी से 276 करोड़ रुपए के बकाया बिलों के भुगतान के बदले 10 प्रतिशत कमीशन की कर रहे हैं मांग, जो की होता है 20 करोड़, गुर्जर दंपती की बढ़ी मुश्किलें, निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर की याचिका कल हाईकोर्ट में हुई थी खारिज और अब आज उनके पति को ACB ने पूछताछ के लिए बुलाया
RELATED ARTICLES