ऊंटगाड़ियों में बाजरा लेकर सिविल लाइंस पहुंचे किरोड़ी, MSP पर खरीद की मांग को लेकर शुरू किया धरना: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एक्शन में, प्रदेश में बाजरे की एमएसपी पर खरीद की मांग को लेकर धरना किया शुरू, जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पहुंचे किरोड़ी ने कहा- ‘प्रदेश में बाजरे की एमएसपी पर खरीद को लेकर मैं अन्नदाताओं के साथ सिविल लाइन फाटक पर बैठा हूं धरने पर’, किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘सरकार का ध्यान आकर्षित करने आए हैं सिविल लाइन्स, केन्द्र सरकार ने बाजरे की MSP की रेट जारी कर दी है 2250, लेकिन राजस्थान की सरकार ने नहीं खोले हैं क्रय केन्द्र, जब केन्द्र सरकार दे रही है सारा पैसा तो फिर गहलोत सरकार क्यों नहीं खोल रही है क्रय केन्द्र, किसानों को औने पोने दामों पर बेचना पड़ रहा है बाजरा, किसानों को प्रति क्विंटल एक हजार रुपए का हो रहा है नुकसान’, सिविल लाइंस पर अचानक इस तरह की हलचल से पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पैर, किरोड़ी लाल मीणा बड़ी संख्या में ऊंटगाड़ी बाजरा भरकर लाए हैं साथ, इससे पहले भी किरोड़ी कई बार पुलिस इंटेलीजेंस के दावों की खोल चुके हैं पोल, आमागढ़ मामला हो या शंभू पुजारी के शव को साथ लेकर सिविल लाइंस पहुंचने का मामला, पुलिस को नहीं लगी थी कानों-कान खबर, इस बार फिर ऊंटगाड़ियों के साथ सिविल लाइंस पहुंचे किरोड़ी, प्रदेश में इस बार बाजरे की हुई है बंपर पैदावार,देश का सबसे बड़ा बाजरा उत्पादक राज्य है राजस्थान, किसान संगठन कई दिनों से कर रहे थे बाजरे की खरीद एमएसपी पर करने की मांग