किरोड़ी मीणा ने फिर भरी हुंकार- ‘आमागढ़ पर सात दिन में वापस सरकार ने नहीं लगाया झंडा तो करूंगा जयपुर कूच’: ‘विश्व आदिवासी दिवस’ पर ‘मीणा हाईकोर्ट’ में ऐतिहासिक आयोजन, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किया बडा ऐलान- ‘आमागढ़ पर सात दिन में वापस सरकार ने नहीं लगाया झंडा तो करूंगा जयपुर कूच, लाखों की तादात में लोगों के साथ करूंगा कूच’, मीणा समाज को धरोहर बचाने के लिए किरोड़ी मीणा ने कहा- ’21 सितम्बर को मीणा समाज करेगा जयपुर कूच, खो नागोरियान में मीणा राजाओं की छतरी और महल को बचाने के लिए करेंगे कूच’, किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘यहां पूरे राजस्थान के लोग हैं आये, हाईकोर्ट में बनेगी 101 लोगों की कमेटी, हम मीणा समाज हिन्दू धर्म के हैं अनुयायी’, पूर्वी राजस्थान में नहरों से पानी लाने के मामले में बोले- ‘चंबल के पानी हर घर तक पहुंचे, ये प्रयास करूंगा, राजस्थान सरकार से करूंगा ये मांग’, इससे पहले मीणा हाईकोर्ट पहुंचने पर किरोड़ी लाल मीणा का हुआ जोरदार स्वागत, आयोजन स्थल तक बैलगाड़ी से पहुंचे थे किरोड़ी लाल मीणा

'बाबा' ने फिर भरी हुंकार- '7 दिन में नहीं लगाया झंडा तो करूंगा जयपुर कूच'
'बाबा' ने फिर भरी हुंकार- '7 दिन में नहीं लगाया झंडा तो करूंगा जयपुर कूच'

Leave a Reply