मीना/मीणा विवाद मामले में सांसद किरोड़ी लाल मीणा का गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप: किरोडी मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से केन्द्र को नहीं भेजा गया ऐसा कोई प्रस्ताव, मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने कल यह जानकारी दी थी, कि सरकार ने मीना/मीणा के मुद्दे को लेकर 2018 में केंद्र को लिखा था पत्र, मैं स्वयं राज्यसभा में उठा चुका हूं इस मामले को, जिससे जवाब में मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने 31.10.19 को यह बताया कि राजस्थान की ओर से नहीं आया है कोई प्रस्ताव, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को राजनैतिक बयानबाजी करने की बजाय, केंद्रीय जनजाति मंत्रालय को भेजना चाहिए विधिवत प्रस्ताव, जिसमें यह स्पष्ट हो उल्लेख कि मीणा/मीना एक ही हैं, इनमें नहीं है कोई भेद
RELATED ARTICLES