सोमैया की पत्नी ने राउत के खिलाफ खोला मोर्चा, चरित्र हनन का लगाया आरोप, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत: महाराष्ट्र में इन दिनों सरकारी एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर सियासत गर्म, भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी डॉ मेधा किरीट ने शिवसेना नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत पर साधा निशाना, सोमैया की पत्नी ने राउत के खिलाफ मीडिया में दुर्भावनापूर्ण और अनुचित बयान देने पर पुलिस में कराई शिकायत दर्ज, सोमैया की पत्नी ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में कहा- ‘राउत ने न केवल मेरे चरित्र का हनन किया है, बल्कि मुझे डराया और धमकाया भी है,’ मेधा ने राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 503, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का किया है आग्रह, शिकायत दर्ज कराने से पहले सोमैया ने संजय राउत को भेजा था मानहानि का नोटिस, नोटिस के अनुसार अगर शिवसेना सांसद 48 घंटे के अंदर माफी नहीं मांगते हैं तो वह उनके खिलाफ करेंगी कानूनी कार्रवाई

संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें
संजय राउत की बढ़ी मुश्किलें

Leave a Reply