पंजाब में बोले केजरीवाल- आप जीती तो सिख समाज से होगा मुख्यमंत्री, सिद्धू को लेकर अटकलें हुईं तेज: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर, विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान, कहा- आज पंजाब मौजूदा नेतृत्व से है बहुत खफा, आज एक नए किस्म का नेतृत्व ढूंढ रहा है पंजाब, जब पूरा पंजाब कोरोना से था परेशान, तब यहां के सत्ताधारी पार्टी के नेता लड़ रहे थे कुर्सी के लिए,’ पंजाब में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर केजरीवाल ने कहा- ‘आम आदमी पार्टी का सीएम फेस कौन होगा इसके लिए चल रही है बहुत सारी चर्चाएं, लेकिन पंजाब में अगर आम आदमी पार्टी जीतती है तो मुख्यमंत्री होगा सिख समाज से, और पुरे पंजाब को होगा उस पर नाज’, नवजोत सिंह सिद्धू से जुड़े सवाल पर बोले केजरीवाल- मैं सिद्धू का करता हूं बहुत सम्मान, सिद्धू हैं कांग्रेस के सीनियर नेता’, केजरीवाल के इस बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के AAP में शामिल होने की अटकलों ने पकड़ा जोर

आप जीती तो सिख समाज से होगा मुख्यमंत्री - पंजाब में बोले केजरीवाल
आप जीती तो सिख समाज से होगा मुख्यमंत्री - पंजाब में बोले केजरीवाल

Leave a Reply