बेअदबी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सिद्धू के निशाने पर केजरीवाल- अब कौन रोक रहा है?: 2015 में हुई बेअदबी मामले को लेकर पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने साधा आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना, अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर करते हुए बोले सिद्धू- ‘राज्य में उनकी पार्टी की सरकार को धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है?’, पंजाब कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले साल की अरविंद केजरीवाल की एक वीडियो क्लिप की है साझा, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह कहते सुने जा सकते हैं कि, ‘बेअदबी की घटनाओं के आरोपियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की जा सकती है,’ फ़िलहाल पंजाब में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है और भगवंत मान प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, ऐसे में अब जिस बेअदबी मामले को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर निशाना साधा था अब उसी मसले को लेकर आप सरकार आ गई है सिद्धू के निशाने पर

सिद्धू के निशाने पर केजरीवाल
सिद्धू के निशाने पर केजरीवाल

Leave a Reply