गहलोत पर कटारियावार- सीएम रोज सवेरे केन्द्र को एक्साइज घटाने को है कहता लेकिन खुद नहीं देता राहत: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अलग से वैट नहीं घटाने पर भड़के भाजपा नेता, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने लिया सीएम गहलोत को आड़े हाथ, कटारिया ने कहा- ‘केन्द्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद 22 राज्यों ने केन्द्र की अपील पर अलग से अपने वैट में कटौती कर आम लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत देने का किया काम, लेकिन दुर्भाग्य है कि राजस्थान का मुख्यमंत्री रोज सवेरे होते ही यह कहता है कि केन्द्र अभी और एक्साइज घटाए, तो अपने आप घट जाएगा हमारा भी वैट’, कटारिया ने सीएम गहलोत को दी चेतावनी, कहा- ‘राजस्थान में लग रहा हिन्दुस्तान का सबसे ज्यादा वैट, इसको घटाएं वरना बीजेपी सड़कों पर उतरकर दूसरे राज्यों की तर्ज पर वैट घटाने के लिए करेगी मजबूर’, देश में सबसे ज्यादा वैट वसूला जा रहा है राजस्थान में, दूसरे राज्यों से करीब 10 रुपए तक महंगा पेट्रोल बिक रहा है राजस्थान में, सरहदी जिलों में तो कई पेट्रोल पंपों पर लटक चुके हैं ताले