विधानसभा की बैठक में शामिल हुए विधायकी से इस्तीफा दे चुके हेमाराम तो राठौड़ का तंज- क्या मिला प्रलोभन: राजस्थान विधानसभा से आई अभी की सबसे बड़ी खबर, विधानसभा में सम्पन्न हुई राजकीय उपक्रम समिति की बैठक, इस बैठक में शामिल हुए विधायक हेमाराम चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उपक्रम समिति का अध्यक्ष बनाया था चौधरी को, जबकि 8 महिने पहले विधायकी से इस्तीफा दे चुके हैं हेमाराम चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को भेजा था चौधरी ने अपना इस्तीफा, साथ ही यह भी कहा था कि किसी भी हाल में नहीं होगा इस्तीफा वापस, अब आज विधानसभा उपक्रम समिति की बैठक में शामिल हुए चौधरी, इस पूरे घटनाक्रम पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का तंज- ‘जोधपुर संभाग में कांग्रेस के कद्दावर नेता हैं हेमाराम चौधरी, अचानक समिति की बैठक में हुए शामिल, किस प्रलोभन में हेमाराम का फैसला हुआ धूल धूसरित’, वहीं सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर हुआ शुरू, क्या सियासी सुलह की ओर बढ़ रहा है कांग्रेस का झगड़ा? मंत्री नहीं बनाए जाने से शुरू से नाराज थे चौधरी, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रहे हेमाराम की जगह इस बार हरीश चौधरी को बनाया गया था मंत्री, लेकिन हरीश चौधरी को अब दिया गया है पंजाब कांग्रेस का प्रभार, इधर मंत्रिमंडल पुनर्गठन में चौधरी को मंत्री बनाए जाने की है जबरदस्त चर्चा, क्या इसी के चलते बदले हैं हेमाराम के सुर?

सुलह की ओर बढ़ता सियासी झगड़ा!
सुलह की ओर बढ़ता सियासी झगड़ा!
Google search engine