सरकार बचाने के लिए जेडीएस का आखिरी दांव, कांग्रेस से सिद्धारमैया बन सकते मुख्यमंत्री

कर्नाटक विधानसभा में कुछ घण्टों बाद होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले सियासी घटनाक्रम ने एक नया मोड़ ले लिया है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार का कहना है कि जेडीएस सरकार बचाने के लिए किसी भी तरह का त्याग करने के लिए तैयार हो गई है. एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस अब कांग्रेस के किसी भी नेता को मुख्यमंत्री बनाने के लिए भी तैयार है.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के मुताबिक, कुमारस्वामी ने इस बारे में कांग्रेस हाईकमान को भी बता दिया है. विश्वास मत पर वोटिंग से ठीक पहले डीके शिवकुमार का ये बयान क्या सरकार को बचा पाएगा, इस पर हर किसी की नज़र है. इससे पहले कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के आज होने वाले शक्तिपरिक्षण को सफल/विफल बनाने के लिए कांग्रेस-जेडीएस खेमे में रात भर बैठकें चलीं.

यह भी पढ़ें: येदियुरप्पा के टी-20 को कुमारस्वामी ने टेस्ट मैच में बदला

कर्नाटक विधानसभा में आज फ्लोर टेस्ट होना है ऐसे में अगर बागी विधायक सरकार के पक्ष में वोट नहीं करते हैं तो एचडी कुमारस्वामी की सरकार का ये आखिरी दिन होगा. यही कारण है कि कांग्रेस और जेडीएस की तरफ से सरकार बचाने को लेकर कोशिशें हो रही हैं. ऐसे में कुमारस्वामी के लिए मुख्यमंत्री पद त्याग कर सरकार बचाने का यह आखिरी रास्ता हो सकता है.

कुमारस्वामी के सरकार बचाने के लिए इस आख़िरी दांव से अब कांग्रेस के सिद्धारमैया के मुख्यमंत्री बनने की संभावना तेज हो गई है. गौरतलब है कि जुलाई की शुरुआत में जब कांग्रेस से विधायकों ने इस्तीफा देना शुरू किया तो सरकार पर संकट आ गया. लेकिन कुछ ही दिन बाद जब मान-मनौव्वल का दौर चला तो एक आवाज़ सामने आई थी. जिसमें बागी विधायकों में से चार विधायकों का कहना था कि अगर सिद्धारमैया राज्य की कमान संभालते हैं तो वह अपना इस्तीफा देने का फैसला वापस ले सकते हैं और सरकार को समर्थन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: कर्नाटक के राज्यपाल अपनी अवमानना पर खामोश, आखिर क्यों?

पता रहे, बागी विधायकों को हटाकर कांग्रेस-जेडीएस की सरकार के पास सिर्फ 100 विधायकों का आंकड़ा है, जो बहुमत से दूर है. लेकिन अगर कांग्रेस का मुख्यमंत्री बनाकर बागी विधायक मान जाते हैं तो कर्नाटक में गठबंधन सरकार का बचना लगभग तय है.

Google search engine