कर्नाटक के मंत्री ने टीपू सुल्तान को कहा ‘मुस्लिम गुंडा’, अब मिल रही जीभ काटने की धमकी, बोले- नहीं डरता: कर्नाटक की भाजपा सरकार में मंत्री केएस ईश्वरप्पा ने टीपू सुल्तान को बताया मुस्लिम गुंडा, अब उन्हें मिल रहे हैं धमकी भरे पत्र, पुलिस में इसकी कराई गई है शिकायत दर्ज, पत्र में धमकी देते हुए लिखा गया है कि अगर उन्होंने एक बार फिर टीपू सुल्तान को मुस्लिम गुंडा कहा तो उनकी काट दी जाएगी जीभ, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर्नाटक में टीपू सुल्तान और सावरकर को लेकर लगाए गए बैनर ने बाद खड़ा हुआ है यह विवाद, वहीं, भाजपा विधायक ईश्वरप्पा का कहना है कि उन्होंने कभी भी सभी मुसलमानों को नहीं कहा है गुंडा, साथ ही यह भी कहा कि वह नहीं डरते इस तरह की धमकियों से, ईश्वरप्पा ने- मैं मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों को बताना चाहता हूं कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सभी मुसलमान हैं गुंडे, मुस्लिम समुदाय के बुजुर्गों ने अतीत में शांति के लिए किए हैं प्रयास, मैं उनसे उन युवाओं को सलाह देने की अपील करता हूं जो जो गुंडागर्दी में हैं लिप्त, अगर ऐसा नहीं होता है तो सरकार करेगी कार्रवाई