बिहार चुनाव पर थम नहीं रही कांग्रेस में रार, अब अधीर रंजन चौधरी के निशाने पर कपिल सिब्बल, बताया बिना कुछ काम किए आत्ममंथन की बात करना बेमानी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी ने कहा— बिहार चुनाव सहित राज्यों के उपचुनाव में कहीं नहीं दिखे सिब्बल, केवल बयान देने से कुछ हासिल नहीं होगा, सिब्बल यदि बिहार और मध्य प्रदेश गए होते तो उनकी बात सही साबित होती, बिहार चुनाव के नतीजों पर ​कपिल सिब्बल ने दिया था बयान, उस बाद अशोक गहलोत, तारिक अनवर सहित कई कांग्रेसी नेता साध चुके हैं निशाना

Kapil Sibal Vs Adhir Ranjan
Kapil Sibal Vs Adhir Ranjan
Google search engine