महाराष्ट्र: कम नहीं हो रहीं कंगना रानौत की मुश्किलें, कंगना को मिला BMC का नोटिस, अगर रिनोवेशन का काम हुआ तो ऑफिस गिरा देंगे, एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस पर बीएमसी की टीम ने मारा था छापा, बीएमसी की मानें तो कंगना रनौत का ऑफिस अवैध तरीके से बनाया गया, ऑफिस में अलग तरह से पार्टिशन किया गया है जो अवैध, बालकनी एरिया को भी कमरे की तरह इस्तेमाल किया जो ऑफिस निर्माण के नियमों का उल्लंघन, कंगना के ऑफिस पर चिपकाया गया है नोटिस, कंगना और संजय राउत के बीच तरह ही है ट्वीट जंग, महाराष्ट्र सरकार ने भी जताई है बयानबाजी पर नाराजगी, कंगना के कार्यालय पर कार्रवाई बताया जा रहा उसी का नतीजा, हाल में कंगना को मिली है वाई केटेगिरी की सिक्यूरिटी, मुंबई आने पर शिवसेना से डर के चलते मिली है सुरक्षा

Kangana Ranaut
Kangana Ranaut
Google search engine