कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार आज, सीएम योगी सहित कई अन्य दिग्गज रहेंगे मौजूद, व्यवस्थाएं चाक चौबंद: उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान और हिमाचल के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार आज, बुलंदशहर जनपद के नरौरा स्थित गंगा किनारे बने बांसी घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार, इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के अनेक मंत्रियों, सांसदों, विधायकों के पहुंचने की है संभावना, नरोरा थाना क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से आने वाले VVIP के लिए बनाए गए हैं चार हेलीपैड, नरौरा गंगा किनारे स्तिथ गेस्ट हाउस में VVIP के ठहरने की की जा रही है व्यवस्था, नरौरा में बांसी घाट के निकट शीश महल गेस्ट हाउस की भी की जा रही है साफ-सफाई, रंगाई पुताई, इस तरह सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही है चाक-चौबंद, आज अतरौली से पार्थिव शरीर को बुलंदशहर के नरौरा में स्थित बच्चा पार्क में रखा जाएगा अंतिम दर्शन के लिए, जहां स्थानीय और बाहर से आने वाले लोग लर सकेंगे श्रद्धांजलि अर्पित, उसके बाद बांसी घाट पर अंतिम संस्कार की की गई है तैयारी

kalyan 1
kalyan 1

Leave a Reply