केंद्रीय मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों का कैलाश मेघवाल मीडिया के सामने देंगे जवाब, मंत्री मेघवाल पर लगाए गए आरोपों को लेकर विधायक मेघवाल को पार्टी ने दिया था 10 दिन में जवाब देने का नोटिस, इस नोटिस का जवाब देने का बीते दिन समय हो चुका है खत्म, इस मामले को लेकर कैलाश मेघवाल ने कहा- पार्टी की ओर से मुझे जो नोटिस दिया गया है, वह मुझे प्राप्त हुआ तीन सितंबर को, उसके हिसाब से नोटिस की समय अवधि खत्म होगी 13 सितंबर को, 13 सितंबर से पहले मैं दे दूंगा मुझे मिले नोटिस का जवाब, मैं तैयार करवा रहा हूं 40 पेज का जवाब, मैं अपने बयान पर हूं अडिग, जो भी आरोप मैंने मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पर लगाए, वह है सही और नोटिस का जो जवाब दूंगा, वह भी दूंगा मीडिया के सामने, इसको लेकर जल्द ही करूँगा प्रेस वार्ता