राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व महासचिव व पायलट समर्थक कांग्रेस नेता नरेश मीणा को किया गया गिरफ्तार, नरेश मीणा बारां जिले की छबड़ा सीट से कांग्रेस के टिकट की जता रहे हैं दावेदारी, दरअसल नरेश मीणा समर्थकों के साथ बीते दिन छबड़ा थाना इलाके में कोटा बीना रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे, यहां रेलवे फाटक पर मीणा ने अपने समर्थकों के साथ लगा दिया जाम, इस दौरान पुलिस ने उनसे की समझाइश भी, लेकिन वो नहीं माने, पुलिस ने इस संबंध में स्टेट हाइवे जाम करने का मुकदमा दर्ज कर, नरेश मीणा को हरनावदाशाहजी इलाके से कर लिया गिरफ्तार, नरेश मीणा ने किसी मामले को लेकर एडीएम बारां सत्यनारायण आमेटा को किया था फोन, इस दौरान उन्होंने छुट्टी होने की कही बात, इसी बात को लेकर बिफर गए नरेश मीणा और विरोध प्रदर्शन करने रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचे, इस दौरान रेलवे ट्रैक को जाम करने का भी किया प्रयास, छबड़ा थानाधिकारी छुट्टन लाल मीणा ने इस मामले को लेकर कहा- नरेश मीणा सहित अन्य ने गुना स्टेट हाइवे को कर दिया था जाम, इस संबंध में हमने मुकदमा किया था दर्ज, इस दौरान रेलवे ट्रैक भी हुआ था बाधित, इसका मुकदमा आरपीएफ या जीआरपी भी करेगी दर्ज