पत्रकार मजबूत व निष्पक्ष रहेंगे तब मीडिया निष्पक्ष रहेगा- मेघवाल, लोकतंत्र में मीडिया की अहम भूमिका- डोटासरा: हनुमानगढ़ में आयोजित एक निजी चैनल के गौरव सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री गोविंद राम मेघवाल, वहीं वीसी के माध्यम से जुड़े पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा भी, इस दौरान लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका पर भी हुआ संवाद, डोटासरा ने कहा- ‘मीडिया के माध्यम से बनती है एक ओपिनियन, लोकतंत्र में मीडिया की है एक अहम भूमिका, पॉलिटिक्स की पावर केवल पॉपुलैरिटी के लिए नहीं, बल्कि पब्लिक की सेवा की लिए होनी चाहिए,’ वहीं मंत्री मेघवाल ने कहा- प्रेस का फ्री रहना समाज और देश के लिए जरूरी, संविधान निर्माता अंबेडकर ने भी यही कहा था मीडिया का निष्पक्ष रहना देश के लिए नितांत जरूरी, मेघवाल ने कहा- मीडिया निष्पक्ष तब ही रहेगा जब पत्रकार मजबूत और सशक्त रहेंगे, मीडिया सच दिखाए यह है सबसे ज्यादा जरूरी, कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य लोगों और अधिकारियों ने की शिरकत