मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने कसा गृहमन्त्री अमित शाह पर तंज, कहा- पहले लॉक डाउन घोषित करेंगे, कुछ मजदूर पैदल चल कर मरेगे, कुछ भूख से मरेगे, कुछ हलात के चलते, और जो कुछ बच भी गए तो वो जीते जीते जी मरेंगे… फिर 36 दिन बाद देश के गृह मंत्री का यह सब देख ह्रदय द्रवित हो गया और उन्होंने इन सबको अपने गांव जाने की इजाजत दे दी… वाह री ‘क्रोनोलोजी’
RELATED ARTICLES