सिद्धू के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बयान पर बिफरे जाखड़- ‘रावत का बयान है चौंकाने वाला’: पंजाब कांग्रेस में जारी उथल पुथल नहीं ले रही थमने का नाम, पंजाब प्रभारी हरीश रावत के बयान पर बिफरे पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़, रावत के बयान को बताया चौंकाने वाला, कहा- ‘मुख्यमंत्री के रूप में चरणजीत चन्नी के शपथ ग्रहण के दिन, रावत का यह बयान कि ‘चुनाव सिद्धू के नेतृत्व में लड़े जाएंगे’ है चौंकाने वाला, यह सीएम के अधिकार को ना केवल कमजोर करने की है कोशिश, बल्कि पद पर उनकी नियुक्ति के उद्देश्य को भी खारिज किए जाने का है प्रयास,’ इससे पहले हरीश रावत ने मीडिया में दिए अपने एक बयान कहा था कि- ‘आगामी चुनाव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की अगुवाई में लड़े जाएंगे’