2 डिप्टी सीएम के साथ पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री बनेंगे चरणजीत चन्नी, राहुल गांधी भी होंगे शपथग्रहण में शामिल: कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पहले दलित सीएम बनने जा रहे चरणजीत सिंह चन्नी अब से कुछ देर में 11 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, चन्नी के साथ ही दो उपमुख्यमंत्रीयों के शपथ लेने की बात भी आ रही है सामने, इनमें ब्रह्म महिंद्रा और सुखजिंदर सिंह रंधावा को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम, खास बात ये है कि ब्रह्म महिंद्रा को कैप्टन अमरिंदर सिंह का करीबी माना जाता है, ऐसे में उनकी नियुक्ति को देखा जा रहा है कैप्टन को साथ लाने के तौर पर, चंडीगढ़ में होने वाले इस चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी भी, इस दौरान सिर्फ 40 लोगों को दी जाएगी एंट्री की इजाजत, यहां तक कि मीडिया को भी नहीं मिलेगी एंट्री की इजाजत, कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है इस तरह का सादा शपथ ग्रहण समारोह

channi 369x246
channi 369x246
Google search engine