हो गया भण्डा फोड़-इन नारंगियों पर अब कौन करेगा विश्वास- PM की सुरक्षा चूक पर दिग्गी राजा का बड़ा बयान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर देश भर में गरमाई सियासत, बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों के बीच जुबानी जंग जारी, इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने साधा बीजेपी और संघ पर निशाना, अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर लिखा- ‘दूध का दूध -पानी का पानी, हो गया भण्डा फोड़, प्रधानमंत्री श्री मोदी के करीब फ्लाईओवर पर भाजपा के कार्यकर्ता थे, सवाल ये है कि वो एकाएक कैसे पहुंचे? विरोध में प्रदर्शन करने वाले तो दूर-दूर तक नही थे, सवाल ये है कि इन नारंगियो पर कार्यवाही कौन करेगा?’ दिग्गी राजा द्वारा शेयर किये गए वीडियो में कुछ लोग पीएम मोदी के काफिले के पास भाजपा का झंडा लेकर नरेन्द्र मोदी और भाजपा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दे रहे हैं दिखाई, इसी को लेकर अब कांग्रेस उठा रही है बीजेपी पर सवाल