‘पूनियां खुद को वसुंधरा राजे से बचा ले तो बड़ी बात होगी’, डोटासरा का बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर तंज: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा का बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां पर बड़ा हमला,-‘ पूनियां जी खुद को वसुंधरा जी से बचा ले तो बड़ी बात होगी’ महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के ‘पैदल मार्च’ के बाद डोटासरा ने मीडिया से की बात- प्रदेश बीजेपी में 7-8 मुख्यमंत्री के हैं दावेदार, राजस्थान के बीजेपी के 25 के 25 सांसद है असफल, मोदी जी के सामने कुछ बोलते नहीं, जनता की आवाज उठाते नहीं और देख रहे हैं मुख्यमंत्री बनने के हसीन सपने, पूनियां जी धार्मिक उन्माद फैलाने के देते रहते हैं बयान, पूनियां जी तो खुद को वसुंधरा राजे से बचा ले तो बड़ी बात होगी’, वहीं नगर निगम और बीवीजी की डील में आरएसएस प्रचारक निंबाराम पर डोटासरा ने कहा- ‘हमारी सरकार ने तोगड़िया का इलाज किया, आसाराम जी का इलाज किया, ऐसे ही आरएसएस के भ्रष्ट नेताओं का भी किया जाएगा इलाज’, डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार की नाकामियों को लोगों को बता रही है और आगे भी अभियान यूंही चलता रहेगा, लोग अब मोदी जी को टीवी पर देखना नहीं करते हैं पसंद, क्योंकि वो करते हैं खुद के मन की बात, मोदी जी नहीं करते हैं जनता के मन की बात, अब जनता ने ठान लिया है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री है बनाना, जनता अब जल्द ही इनका सूपड़ा साफ करेगी

'पूनियां खुद को वसुंधरा राजे से बचा ले तो बड़ी बात होगी'
'पूनियां खुद को वसुंधरा राजे से बचा ले तो बड़ी बात होगी'

Leave a Reply