यह भाजपा के इलेक्शन मैनेजमेंट की जीत, अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन…- राउत का बयान: यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में चार में चला बीजेपी का जादू, अभी तक के आए परिणामों और रुझानों में यूपी के साथ-साथ उत्तराखंड और गोवा और मणिपुर में भी बीजेपी की होती दिख रही वापसी, शिवसेना नेता संजय राउत ने इसे बताया बीजेपी के इलेक्शन मैनेजमेंट की जीत, राउत ने कहा- ‘इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बुरी तरह से हार का करना पड़ा है सामना, हमें नहीं मिले अपेक्षित परिणाम, पंजाब में लोगों को एक और विकल्प मिला और AAP को चुन लिया, बीजेपी की जीत उनके लिए इलेक्शन मैनेजमेंट की भी है जीत, जिन राज्य में जिन पार्टी की जीत हुई है मैं उनका पार्टी की ओर से करता हूं अभिनंदन, कांग्रेस की बुरी तरह से हुई है हार, गोवा-उत्तराखंड में उनकी जीत की उम्मीद थी लेकिन वो हार गई, अखिलेश और उनकी गठबंधन पार्टी से भी उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन नहीं रहा उतना अच्छा’

राउत का बयान
राउत का बयान
Google search engine